पहले धमकी और फिर किया चाकू से हमला, केस दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)।   सिडकुल क्षेत्र में दो लोगों ने ई-रिक्शा चालक को पहले जान से मारने की धमकी दी और उसके बाद चाकू से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ मनोहर भंडारी के मुताबिक महादेवपुरम फेस-1 सिडकुल निवासी सत्यम कुमार पुत्र नंदराम सिंह ने शिकायत कर बताया कि वह ई-रिक्शा चलाता है। एक कंपनी में काम करने वाले कपिल और उसका दोस्त दो-तीन से लगातार उसे फोन पर जान से मार देने की धमकी दे रहे थे। सोमवार की शाम दोनों बाइकों पर अपने दोस्तों के साथ पहुंच गए। आरोप है कि उसे अकेला देखकर चाकू से हमला कर दिया। हाथ में चाकू लगने से वह जख्मी हो गया। शोर मचाने पर राहगीरों के रुकने पर धमकी देकर भाग निकले। परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल में ले गए। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।