
देहरादून(आरएनएस)। सवारियों की जगह फल सब्जियां ढो रहे तीस ई रिक्शा और ऑटो चालकों का सोमवार को आरटीओ की टीम ने चालान किया। इनमें से सात वाहन सीज किए। चालकों को सख्त हिदायत दी गई कि जिस उद्देश्य से परमिट दिया गया है। आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया कि विभाग को निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि दून शहर में कई ई रिक्शा और ऑटो चालक सवारी की बजाय फल सब्जियां और अन्य सामान ढोने का काम कर रहे हैं। इससे दूसरों का रोजगार प्रभावित होता है और यह नियमों का भी उल्लंघन हैं। शिकायत के आधार पर सहस्त्रधारा रोड, मंडी के आसपास, सहारनपुर रोड, आईएसबीटी आदि क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया। पकड़े जाने पर कुछ वाहन चालकों ने बहाना बनाया कि वह अपने घर के लिए फल सब्जियां लेकर जा रहे हैं। लेकिन अधिकारियों ने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। वाहन चालकों का पांच हजार रुपये का चालान किया गया। सात वाहन सीज किए। टीम में एआरटीओ राजेंद्र विराटिया, परिवहन कर अधिकारी अनुराधा पंत, एमडी पपनोई, श्वेता रौथाण आदि शामिल थे।