स्टेडियम को निकली किशोरी लापता

चम्पावत(आरएनएस)।  टनकपुर में स्टेडियम को निकली एक किशोरी लापता हो गई। मां की तहरीर के आधार पर किशोरी की गुमशुदगी दर्ज की गई है। नगर के एक वार्ड निवासी महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी सोमवार सुबह चार बजे घर से कहीं लापता हो गई। बताया कि उनकी बेटी प्रतिदिन सुबह घर से स्टेडियम के लिए जाया करती थी। सोमवार सुबह पांच बजे जब उनकी नींद खुली तो बेटी कमरे में नहीं थी, उन्हें लगा कि वह रोज की तरह ही स्टेडियम खेलने के लिए गई होगी। जब सुबह दस बजे तक भी वह घर नहीं लौटी तो उन्होंने उसकी दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ की। लेकिन उनकी बेटी का कहीं सुराग नहीं लग पाया। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन की जा रही है।