विवाहिता को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप

रुड़की(आरएनएस)। पुलिस ने विवाहिता को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और उसके परिजनों से मारपीट करने के आरोप में एक नामजद समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक माह पहले उसने अपनी पुत्री की शादी विकास निवासी इस्माइलपुर अम्बाला रोड थाना कुतुबशेर सहारनपुर के साथ की थी। आरोप है कि 19 सितंबर की सुबह उसका परिचित अभिषेक उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया। आरोप है कि वह दोनों अपने साथ घर में रखे 80 हजार रुपये और जेवरात भी ले गए। आरोप है कि जब परिजन अभिषेक के घर पहुंचे तो उसके परिजनों ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। मारपीट में सुमित, मोनी गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर अभिषेक निवासी मेहवड़ कलां और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।