
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। कीर्तिनगर क्षेत्रांतर्गत कोटेश्वर-सिलकाखाल पेयजल पंपिंग योजना के पंप ऑपरेटरों को दो माह से वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने रोष व्यक्त किया है। योजना में तैनात पंप ऑपरेटर मुकेश बडोनी ने कहा कि विगत दो माह से पंप आपरेटरों को वेतन नहीं मिला है। कहा कि अन्य पंप ऑपरेटरों को तो वेतन दिया गया है, लेकिन चार पंप ऑपरेटरों को वेतन देने से वंचित रखा गया है। कहा कि वेतन नहीं मिलने से घर चलाना मुश्किल हो गया है। कहा कि यदि जल्द कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जाता है तो वह आंदोलन के लिए मजबूर होगें। जल संस्थान देवप्रयाग के अधिशासी अभियंता नरेश पाल ने बताया कि विभाग के तरफ से ठेकेदार को पैसा दे दिया गया है। वेतन देने का कार्य ठेकेदार का है।





