20/09/2024
युवक को घायल करने के आरोप में बस चालक पर केस
काशीपुर(आरएनएस)। एक युवक को घायल करने के मामले में पुलिस ने भाई की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में जसपुर के मोहल्ला छिपीयान निवासी अनिल कुमार पुत्र नन्हे सिंह ने बताया कि उसका भाई अजय पूजा के निमंत्रण पत्र बांटने के लिए 8 सितंबर को यूपी रोडवेज की बस से काशीपुर को आ रहा था। रामनगर रोड स्थित चामुंडा चौराहे पर जब वह बस से उतर रहा था तभी चालक ने तेजी से बस चला दी। इससे वह बस के दरवाजे में अटक कर काफी दूर तक घिसट गया। दुघर्टना में उसका एक हाथ पूरी तरह जख्मी हो गया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को बस चालक ने अपना नाम भूषण त्यागी पुत्र ईश्वर चन्द्र निवासी दादरी, हापुड उप्र- बताया। तहरीर पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।