दिल्ली से लौट रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, परिचालक समेत 5 घायल

हल्द्वानी। दिल्ली से लौट रही उत्तराखंड रोडवेज की बस सोमवार तड़के हादसे का शिकार हो गई। घने कोहरे के बीच बस अचानक अनियंत्रित होकर बेलबाबा के पास पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में परिचालक समेत बस में सवार 5 लोग घायल हो गए। एसटीएच में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक घटना सुबह करीब 5 बजे की है। काठगोदाम डिपो की बस संख्या यूके 07पीए 4276 रविवार देर रात दिल्ली से रवाना हल्द्वानी के लिए रवाना हुए। सोमवार सुबह 5 बजे बेलबाबा के बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के वक्त चालक और परिचालक के साथ बस में 11 यात्री और कुछ स्टाफ के लोग थे। घायलों को एसटीएच में उपचार के लिए भेजा गया। जबकि, अन्य सुरक्षित यात्रियों को रोडवेज की हल्द्वानी डिपो की मदद से भेजा गया। घटना की जांच को लेकर अधिकारी मौके पहुंचे। चालक से पूछताछ में उसने अचानक रंगी पॉलीथिन सीसे के सामने आने की बात बताई। वह कुछ समझ पाता उससे पहले ही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।