27/12/2020
कोरोना संक्रमण से बचाव को आगे आया व्यापार मंडल
चम्पावत। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यापार मंडल आगे आया है। व्यापार मंडल ने नगर की दुकानों के बाहर गोले तैयार कर दिए है। साथ ही व्यापारियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए। बीते दिनों डीएम एसएन पांडेय ने बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए व्यापार मंडल से उचित कदम उठाने की बात कही थी। इस पर व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी के नेतृत्व में दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले तैयार किए गए। व्यापारियों से ग्राहकों के बीच उचित दूरी बनाए रखने की अपील की गई। मौके पर सचिव नवल जोशी, सतीश तिवारी, केदार जोशी, नवीन तड़ागी आदि मौजूद रहे।