युवक को बंधक बनाकर पीटा, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। एक युवक को एक मकान में ले जाकर बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। युवक की शिकायत पर उसके साले समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मारपीट, बंधक बनाने, हत्या की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिडकुल पुलिस को दी गई शिकायत में सोनू निवासी नसीरपुर कलां थाना पथरी ने बताया कि वर्ष 2019 में उसकी शादी संगीता निवासी ग्राम शांतरशा से हुई थी। आरोप है कि प्रेम विवाह होने के चलते संगीता के परिजन नाखुश थे। आरोप है कि उसकी पत्नी ने दबाव में आकर उसके परिवार न्यायालय में विवाह विच्छेद का वाद दायर किया हुआहै और उसने पत्नी पर दाम्पत्य अधिकारों के पुर्नस्थापन के लिए वाद दाखिल किया है।

error: Share this page as it is...!!!!