किच्छा की जर्जर सड़कों की मरम्मत की जाएगी : बेहड़
रुद्रपुर(आरएनएस)। विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि किच्छा क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। वह लगातार अपनी विधायक निधि, जिला योजना व राज्य योजना से सड़कों का निर्माण और मरम्मत कराने का कार्य कर रहे हैं। रविवार को विधायक बेहड़ ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि उन्होंने क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने के लिए सूची भेजी थी। इनमें किच्छा-दरऊ मार्ग से सैजना लिंक मार्ग और रहपुरा मोटर मार्ग, प्रतापपुर लिंक मार्ग एवं खेड़ा गंगापुर मार्ग से फुलसूंगा फूलसुंगी-ट्रांजिट कैंप मार्ग, भमरौला मेन रोड से मलसी लंका मार्ग, जवाहर नगर सत्संग आश्रम से नंदा देवी मंदिर-लेमार्ट स्कूल मार्ग, किच्छा बाईपास से खुरपिया फार्म-किशनपुर गांव मार्ग, शिमला पिस्तौर-कुरैय्या मोटर मार्ग, आजाद नगर-सुनैरा-बरौरा लालपुर मोटर मार्ग, किच्छा और दरऊ के आंतरिक मार्ग, एनएच-74 से रामनगर प्रीत नगर गांवों को जोड़ते हुए भमरौला मार्ग की प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने निविदा निकाली है। आगामी तीन महीनों में सड़कों की मरम्मत पूरी कर ली जाएगी।