सरकार गिराने के बयान पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने ली चुटकी
– कहा, भाजपा, सरकार गिराने के एक्सपर्ट्स को अपनी पार्टी में ले गई है तो वह कुछ न कुछ तो अपना हुनर दिखाएंगे ही
देहरादून(आरएनएस)। विधानसभा सत्र के दौरान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के 500 करोड़ में सरकार गिराने के बयान पर अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चुटकी ली है। अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में हरीश ने कहा कि कहीं न कहीं कुछ आग लगी है, इसलिए धुआं निकल रहा है। विधानसभा में किसी ने बात उठाई और पीठ ने चुपचाप सुन लिया। सरकार गिराने की साजिश, एक गंभीर मसला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान लेते हुए बयान दिया है कि खुफिया एजेंसीज इस पर काम करेंगी। मतलब, स्पष्ट है, कहीं न कहीं कुछ चल रहा है, जिसका आभास मुख्यमंत्री को भी है। इस पर हरीश ने चुटकी भी ली। उन्होंने कहा कि जब भाजपा, सरकार गिराने के एक्सपर्ट्स को अपनी पार्टी में ले गई है तो वह कुछ न कुछ तो अपना हुनर दिखाएंगे ही। जेब कतरे को कभी यदि कोई जेब कतरने को नहीं मिलती तो वह अपने ही घर के लोगों की जेब कतर देता है। उनका इशारा किसकी ओर है, यह उन्होंने स्पष्ट नहीं किया है।