अस्पताल परिसर और आस पास के क्षेत्रों में बढ़ाई जाए पुलिस सुरक्षा

देहरादून(आरएनएस)।  कोलकाता और रुद्रपुर रेप केस के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल परिसर और उसके आस पास के क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किए जाने पर जोर दिया है। सचिव स्वास्थ्य डा।  आर राजेश कुमार ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिख कर अस्पतालों और आस पास के क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा बढ़ाने और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए कहा। सचिव स्वास्थ्य ने पत्र में कहा कि तत्काल दून अस्पताल में पुलिस चौकी की स्थापना की जाए। इसमें पुरुष और महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए। पुलिस कर्मियों की अस्पताल परिसर में प्रभावी गश्त सुनिश्चित की जाए। किसी भी आवंछनीय घटना होने पर प्रभावी तरीके से कानून की व्यवस्था को नियमानुकूल बनाया जाए। अस्पताल परिसर में घूमने वाले अवांछनीय तत्वों को प्रभावी पुलिसिंग प्रक्रिया ये चिन्हित किया जाए। ऐसे लोग अस्पताल परिसर में एंट्री न कर पाए, इसके लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं। ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। दून अस्पताल के इमरजेंसी, ओपीडी, फुट ओवरब्रिज एरिया के पास वर्तमान में संचालित ऑटो स्टैंड को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाए। ताकि अवांछनीय तत्वों की भी अस्पताल परिसर में प्रवेश की संभावनाए पूरी तरह खत्म की जा सकें। अस्पताल परिसर के बाहर मुख्य मार्ग और फुट ओवर ब्रिज के नीचे सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएं। ऐसे एरिया जहां पर प्रकाश की व्यवस्था नहीं हैं, उन्हें चिन्हित किया जाए। प्रकाश की व्यवस्था करते हुए सीसीटीवी लगाए जाएं। अस्पताल में तैनात हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स के साथ समय समय पर बात की जाए। गोष्ठी आयोजित करते हुए पुलिस की ओर से किए जा रहे बचाव, सुरक्षा कार्यक्रम की जानकारी दी जाए।