अराजक तत्वों ने 12 से अधिक वाहनों के शीशे तोड़े

पिथौरागढ़(आरएनएस)। जिला मुख्यालय से लगे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग इन दिनों अराजक तत्वों के आतंक से परेशान हैं। शनिवार देर रात अराजक तत्वों ने एंचोली-स्यूनी मार्ग में सड़क किनारे खड़ी 12 से अधिक वाहनों के शीशे तोड़ डाले। लटेश्वर मंदिर में भी दानपात्र से चोरी होने की बात सामने आ रही है। रविवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता ने बताया कि एंचोली-स्यूनी सड़क किनारे लोग कार और दोपहिया वाहन खड़ा करते हैं। बीती रात यहां कुछ अराजक तत्वों ने वाहनों को नुकसान पहुंचाया है। किसी का शीशा तोड़ दिया है तो किसी वाहन का स्पीडोमीटर और डिक्की। कहा कि सुबह घटना की जानकारी लोगों को मिली। खड़कीनी, धारी डाल क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया है। साथ ही अराजक तत्वों ने स्ट्रीट सोलर लाइट की बैटरी भी चुरा ली है। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाल राजेश यादव के निर्देश पर मौके पर पहुंची एंचोली चौकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाल का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। यहां सुनील पांडे, बलवंत सिंह, तारा पांडेय, हीरा सिंह, मनोज जोशी, नरेश कोहली, कमल पंत, अशोक रावत, मयंक, भुवन दीपक, राम कोहली, उमेश रावत, सुनील, उमेश पांडे, गिरीश पंत रहे।