
पिथौरागढ़(आरएनएस)। बलुवाकोट अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर अनशन कर रहे ग्रामीणों को राहत नहीं मिल रही है। मंगलवार को भी आंदोलनकारियों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए कि अपने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहा कि जब तक विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा। बलुवाकोट में अभिभावक संघ के नेतृत्व मे छटें दिन एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पंकज मेहरा, एमएससी अध्यक्ष पुष्कर सिंह एरी, जयराम आगरी, दीपा देवी, आनंदी देवी व हंसा देवी अनशन में बैठे। ग्राम प्रधान पूरन ग्वाल, डॉ. रमेश चंद, पूर्व ग्राम प्रधान हरीश आर्या, खीम राम, पदम राज जोशी, मानमती देवी, ममता देवी, पुष्कर बिष्ट, सरिता, हरीश बिष्ट, गजेंद्र ग्वाल, नंदा देवी, नवीन सिंह, महेश सामनत, जीतेन्द्र, पुष्कर चंद, रतना देवी, पार्वती देवी, जय राम, पुष्कर आर्या आदि रहे।





