बद्रीनाथ में फंसे साधुओं को पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

चमोली(आरएनएस)।  रास्ता भटकर ऋषि गंगा नदी के दूसरे छोर नारायण पर्वत स्थित चरण पादुका में बुधवार रात्रि फंसे साधुओं को चमोली पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने किया रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया। बद्रीनाथ के थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में बताया कि बुधवार रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि बद्रीनाथ मंदिर के पास चरण पादुका में 4 साधु फंस गये हैं। सूचना मिलने पर पुलिस बल व एसडीआरएफ. की टीम आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। लगातार बारिश के कारण ऋषि गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था। लेकिन पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने सूझबूझ व धैर्य का परिचय देते हुए बुधवार रात्रि नदी के तेज बहाव को पार किया।