
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इफको (इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड) के प्लांट में गैस रिसाव से दो लोगों की मौत हो गई है। प्रयागराज के फूलपुर इलाके में यूरिया बनाने वाले इफको के प्लांट में देर रात गैस रिसाव शुरू हो गया, जिसके बाद वहां हंगामा मच गया। गैस के रिसाव की चपेट में आने की वजह से वहां ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों में अफरातफरी हो गई। इस हादसे में प्लांट के असिस्टेंट मैनेजर और डेप्युटी मैनेजर की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि वहां काम करने वाले करीब 15 लोगों की तबीयत खराब हो गई है और सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि बीमार कर्मचारियों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बता दें कि इस हादसे में असिस्टेंट मैनेजर वीपी सिंह और डिप्टी मैनेजर अभयनंदन की मौत हो गई है। हादसे के वक़्त प्लांट में करीब 120 कर्मचारी व कई अधिकारी कार्य कर रहे थे, तब ही एक यूनिट में अचानक गैस रिसाव शुरू हो गया और अफरा-तफरी मच गई। अमोनिया की चपेट में आने की वजह से कई कर्मचारी वहीं गिर गए। आनन-फानन में मेडिकल टीम ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इफको के पीआरओ विश्वजीत ने हादसे की पुष्टि की है और बताया है कि दो अफसरों की मौत हो गई है। हादसे के बाद दोनों प्लांट को बंद कर दिया गया है। मामले पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और जांच के आदेश दे दिए हैं।