केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों ने लगाया चार दिनों से भंडारा

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। केदारनाथ में यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए तीर्थपुरोहितों द्वारा चार दिनों से निशुल्क भंडारा लगाया गया है जबकि रहने की भी निशुल्क सुविधा प्रदान की गई है। ताकि किसी भी यात्री को भोजन और रहने की किसी तरह की दिक्कत न हो।बीती 31 जुलाई को पैदल मार्ग में हुई घटना के बाद से केदारनाथ से लेकर गौरीकुंड और सोनप्रयाग में मदद के लिए सभी आगे आने लगे हैं। अन्य कस्बों में यात्रियों की मदद की जा रही है। केदारनाथ धाम में तीर्थपुरोहितों ने 31 को जैसे ही घटना की खबर सुनी तो निशुल्क भंडारा लगाने का निर्णय लिया गया। केदारनाथ तीर्थपुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी एवं पंकज शुक्ला ने बताया कि तीर्थपुरोहित यात्रियों को खाने और रहने की निशुल्क सुविधा प्रदान कर रहा है। चार दिनों से यह सिलसिला जारी है। जब तक जरूरत पड़ेगी यात्रियों की मदद की जाएगी।

शेयर करें..