बूढ़ाकेदार में 21 भटके कांवड़ियों को किया रेस्क्यू
नई टिहरी(आरएनएस)। रविवार रात को गंगोत्री धाम से लौटते हुए 21 कांवड़ियों का एक समूह रास्ता भटक गया। जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने रेसक्यू कर सुरक्षित स्थल पर पहुंचाया। समूह में 21 कांवड़िये शामिल थे। एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर दीपक जोशी ने बताया कि रविवार देर शाम को कांवड़ियों के दल के भटकने की उन्हें सूचना मिली। जिस पर तत्काल टीम के साथ रवानगी की गई। कांवड़ियों का यह समूह बूढ़ाकेदार से करीब 3 किलोमीटर दूर झाला नामक स्थान पर फंसा हुआ था। इलाके में सड़कों की हालत खराब होने के कारण एसडीआरएफ टीम पैदल ही उस स्थान तक पहुंची।एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने सभी 21 कावड़ियों को भारी बारिश के बीच दुर्गम पहाड़ी मार्ग और उफनती नदी के किनारे से सुरक्षित बाहर निकाला। सभी कांवड़ियों को सोमवार तड़के सुबह बूढ़ाकेदार बस स्टैंड पर पहुंचाया गया। जहां उनके खाने व रहने की व्यवस्था भी की गई। जिसके लिए कांवड़ियों की टीम ने टीम का आभार भी जताया। एसडीआरएफ की टीम में एसआई दीपक चंद्र जोशी, शैलेंद चमोली, अनिल नेगी, सुमित तोमर, कवेंद्र चौहान आदि शामिल रहे।