आयुष्मान में बाहर से दवा मंगाने की जांच
देहरादून(आरएनएस)। दून अस्पताल के कई विभागों में आयुष्मान मरीजों से भी बाहर की दवा मंगाई जा रही है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर एक मरीज द्वारा आंखों के ऑपरेशन के दौरान बाहर से दवा मंगाने की शिकायत की गई है। जिसकी कमेटी से जांच कराई गई है। पूर्व में भी एक वरिष्ठ चिकित्सक पर विभाग में आरोप लगे थे। शनिवार को कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजय गौड एवं एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल में समन्वयक विनोद नैनवाल एवं कॉलेज में समन्वयक मोनिका को विभागों से समन्वय बनाकर जल्द शिकायतों के निस्तारण को निर्देशित किया। जिन विभागों से संबंधित सूचना न दी जाएं, उनकी जानकारी अफसरों को दें। अस्पताल में दवा बाहर से मंगाने, जनऔषधि की दवा लौटाने, जांच रिपोर्ट में देरी, साफ सफाई खराब होने, ऑपरेशन में देरी, डिलीवरी में लापरवाही, डॉक्टरों के देरी से बैठने, कई दवाएं नहीं मिलने की शिकायतें आई हैं। एमएस और एलवन ऑफिसर डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर कोई शिकायत लंबित नहीं है। बाहर से कोई दवा न मंगाने को लेकर निर्देशित किया गया है। कमेटी की जांच में संबंधित डॉक्टर ने अपने तर्क दिए हैं।