रुद्रपुर पहुंची आयकर टीम ने पूर्व में चस्पा नोटिस हटाया

रुद्रपुर(आरएनएस)। आयकर विभाग की टीम गुरुवार को रुद्रपुर पहुंची। टीम ने एलायंस कॉलोनी स्थित सौरभ गावा के निवास पर पहुंचकर पूर्व में चस्पा किए गए नोटिस को हटाने की कार्रवाई की। इसके बाद टीम सिविल लाइन स्थित गुलशन नारंग के आवास पर पहुंची। यहां पर भी आयकर विभाग ने पूर्व में की गई छापेमारी के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की है।
पिछले दिनों आयकर विभाग की टीम ने शहर में गुलशन नारंग, रौनक नारंग और सौरभ गावा के प्रतिष्ठान एवं उनके घरों पर छापेमारी की थी। चार दिन तक की गई छापेमारी में टीम ने कई दस्तावेज खंगाले थे। टीम के हाथ कुछ नहीं लगा था। कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की टीम ने सौरभ गावा के निवास पर नोटिस चस्पा किया था। साथ ही कई दस्तावेज अपने साथ ले गई थी। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगरध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया कि पूर्व में की गई कार्रवाई के दौरान चस्पा किए गए नोटिस को हटाने के लिए गुरुवार को आयकर विभाग की टीम रुद्रपुर पहुंची।