पुलिसकर्मियों पर डंपर चढ़ाने में नामजद मालिक दबोचा

काशीपुर(आरएनएस)।  पुलिस टीम पर खनिज से भरा डंपर चढ़ाकर हत्या का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने डंपर मालिक को दबोच लिया। पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को टीम का गठन किया है। कोतवाली के हेड कांस्टेबिल वीरेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीती 12 जुलाई की रात को धर्मपुर पुलिस चौकी पर निगरानी के दौरान कैलाश रिवर माईनिंग बैंड एंड मिनरल्स में काम करने वाले राजशेखर और 6-7 अन्य लोग पुलिस चौकी आए। कहा कि 22 टायरा डंपर बिना रॉयल्टी के अवैध खनिज से भरा हुआ है। उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया। हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार ने स्लाइडिंग बैरियर लगाकर डंपर को रोकने का प्रयास किया तो वह बैरियर तोड़कर अफजलगढ़ की तरफ भाग गया। चौकी इंचार्ज समेत तीन लोगों ने निजी वाहन से ट्रक का पीछा किया तो उनके वाहन पर चालक ने डंपर चढ़ाने का प्रयास किया। एसएसआई राजेश पांडे ने बताया कि पुलिस ने डंपर मालिक मो. सादिक निवासी कैला भट्टा, गाजियाबाद समेत अज्ञात डंपर चालक और एक अन्य नासिर को नामजद किया था। सोमवार को डंपर मालिक मो. सादिक को गिरफ्तार किया है।