एसडीएम से सड़क से कब्जा हटवाने की मांग

रुद्रपुर(आरएनएस)। संजयनगर वार्ड 11 एवं 12 के लोगों ने गुरुवार को भाजपा नेता भुवन जोशी और किशोर जोशी के नेतृत्व में एसडीएम रविन्द्र बिष्ट को ज्ञापन सौंप सड़क से कब्जा हटाने की मांग की।ज्ञापन में वार्डवासियों ने बताया कि संजयनगर कॉलोनी में 15 फीट चौड़ी सडक का इस्तेमाल लगभग 15 साल से लोग कर रहे हैं। आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने अपना मकान बनाकर सड़क पर कब्जा कर लिया है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने एसडीएम से सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की। इस दौरान मोहित जोशी, नवीन पंत, हिम्मत सिंह बिष्ट, नर बहादुर चंद, मनोज चुफाल, महेश चंद्र जोशी, सर्वेश पांडे, बसन्त बल्लभ, उम्मेद सिंह चौहान, विकम चंद, बलवंत सिंह कन्याल एवं चन्दन जोशी आदि रहे।