दून में मंत्री अग्रवाल के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेसी
देहरादून(आरएनएस)। ऋषिकेश में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला पर मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ सोमवार को दून में कांग्रेसी सड़कों पर उतर आए। उन्होंने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए पुतला भी फूंका और कहा कि मंत्री अग्रवाल ने बदले की भावना से मुकदमा करवाया है। जबकि जलभराव से शहरों की हालात क्या हो रही है, सभी को यह पता है। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एस्लेहॉल चौक पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जयेंद्र रमोला ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे। ऋषिकेश समेत तमाम शहर इस वक्त जलभराव से जूझ रहे हैं। जयेंद्र ने जो सवाल उठाए थे, उसकी जांच होनी चाहिए थी। संबंधित ठेकेदार पर मुकदमा होना चाहिए था। लेकिन यहां सवाल उठाने वालों पर ही मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने स्मार्ट सिटी के आधे-अधूरे निर्माण कार्यों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष गोगी ने जयेंद्र पर दर्ज मुकदमा तत्काल वापस लेने की मांग की। इस मोके पर प्रदेश महामंत्री मनीष नागपाल, महिंद्रा नेगी, याकूब सिद्दिकी, आलोक मेहता, डॉ. अरुण रतूड़ी, वीरेंद्र पंवार, शकील मंसूरी, विकास पुंडीर, गौरव शर्मा, सूरज क्षेत्री, अर्जुन पासी, नदीम अंसारी, संदीप जैन, विजय प्रसाद भट्टराई, अनिल बस्नेत, मुस्तकीम अंसारी, सहजद अंसारी, अमनदीप सिंह, आदर्श सूद, संजय उनियाल, पूनम कंडारी, जगदीश धीमान, अनिल शर्मा, विजय चौहान, अशोक कुमार, मनीष गर्ग, इश्तार अहमद, रिपुदमन सिंह, उदवीर सिंह पंवार अन्य मौजूद रहे।