मेडिकल कॉलेज में रक्तकोष संचालन की मांग को प्राचार्य से मिला शिष्टमंडल

अल्मोड़ा। उत्तराखंड क्रांति दल जनपद इकाई का एक शिष्टमंडल जिला अध्यक्ष दिनेश जोशी के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य से मिला। जिला अध्यक्ष दिनेश जोशी ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से कहा कि मेडिकल कॉलेज को बने हुए 3 वर्ष हो गए हैं लेकिन अभी तक मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक का संचालन नहीं हो पाया है। जिस पर प्राचार्य ने बताया कि शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक का संचालन शुरू हो जाएगा। यूकेडी जिला अध्यक्ष दिनेश जोशी ने कहा कि अगर 15 दिन के अंदर मेडिकल कॉलेज का ब्लड बैंक संचालित नहीं होता है तो उत्तराखंड क्रांति दल जनता को साथ लेकर आंदोलन करने को बाध्य होगा। शिष्टमंडल में केंद्रीय सचिव गिरीश नाथ गोस्वामी, मोहित शाह, प्रमोद जोशी, मनोज, वैभव जोशी, दिनेश कुमार, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।