कंपनी का सामान हड़पने में श्रमिक पर मुकदमा

विकासनगर(आरएनएस)। औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में कार्यरत श्रमिक दो माह पूर्व कंपनी के संचालक के सामने ही कीमती सामान और नगदी उठाकर ले गया, जिसे उसने वापस नहीं लौटाया। अब कंपनी संचालक ने श्रमिक के खिलाफ चोरी की तहरीर दी है। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर दिया है। औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई स्थित एक कंपनी के संचालक राजीव गुप्ता, निवासी कैंप रोड सेलाकुई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी कंपनी शांति स्पान लैब एंड फार्मा में मेहरबान, निवासी लखनवाला विकासनगर काम करता था। बताया कि उसकी पत्नी शबनम भी कंपनी में कार्यरत है। बीती 29 अप्रैल को मेहरबान ने कंपनी के सीसीटीवी कैमरे तोड़कर, हजारों रुपये की नगदी, बिजली फिटिंग वायरिंग (संपूर्ण), मशरूम बनाने में उपयोग आने वाले फॉगर, दो ग्राइंडर ड्रिल मशीन और एसी सीलिंग मशीन ले गया। आरोपी की पत्नी अब भी उसकी कंपनी में काम करती है जिसे सारी बातें मालूम हैं। थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने कहा कि आरोपी कंपनी संचालक के समक्ष ही सामान उठाकर ले गया, लिहाजा मामला चोरी का नहीं बनता। आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा भारतीय न्याय संहिता की धारा में दर्ज कर जांच की जा रही है।