कांडा टैक्सी स्टैंड के समीप अस्थायी पुल बनाने की मांग मुखर
बागेश्वर(आरएनएस)। कांडा टैक्सी स्टैंड के पास अस्थायी पुल बनाने की मांग मुखर होने लगी है। इस मांग को लेकर क्षेत्र के लोग एसडीएम से मिले। उन्हें बताया कि पुल नहीं होने से बारिश के दिनों में हादसा होने का खतरा बना हुआ है। लोग पैदल ही भागीरथी गधेरा पार करने को मजबूर हैं। मंडलसेरा क्षेत्र के लोग गुरुवार को एसडीएम मोनिका से मिले। उन्होंने अपनी समस्या का ढाापन सौंपा।कि चंडिका वार्ड में पुराना पुल तोड़कर नया पुल बनाया जा रहा है। वर्तमान में आवाजाही के लिए अन्य कोई पुल वहहां नही है। लेाग मजबूरी में भागीरथी गधेरा पार कर अपने घरों तक पहुंच रहे हैं। इन दिनों यहांलगातार बारिश हो रही है। इससे लोगों के गधेरे में बहने का खतरा बना हुआ है। यहां से बच्चे, बुजुर्ग तथा महिलाएं आवाजाही करती हैं। उन्होंने स्थायी पुल के निर्माण होने तक कांडा टैक्सी स्टैंड के पास से अस्थाची पुल बनाने की मांग की है। तांकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। मांग करने वालों में मनोज बचखेती, आशा गड़िया, सुंदर मेहरा, एएस खोलिया, संदीप, दया कांडपाल, दीपा, गोकुल रावत, हरीश पाठक आदि शामिल थे।