मारपीट करने पर बजरंग दल के नेता समेत 20 के खिलाफ केस दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)।  शहर कोतवाली पुलिस ने मारपीट के मामले में बजरंग दल के नेता समेत 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि टैक्सी-मैक्सी केव वेलफेयर एसोसिएशन कार्यालय के पास बैठे युवक पर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला किया गया।इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा के मुताबिक ब्रह्मपुरी निवासी कन्हैया झा ने शिकायत कर बताया कि चंडीघाट चौक के पास से नजीबाबाद चलने वाली गाडि़यों की ओम शनि टैक्सी मैक्सी केव वेलफेयर एसोसिएशन नाम से यूनियन है। यूनियन में धर्मेंद्र के अध्यक्ष बनने के बाद से अभिषेक निवासी घासमंडी ज्वालापुर, साजन बजरंगी निवासी कुम्हार घड़ा कनखल, प्रमोद उर्फ अंगद निवासी पहाड़ी बाजार कनखल, गोपाल निवासी बैरागी कैंप कनखल, शिवम बिष्ट निवासी कनखल, बजरंग दल का नेता नवीन तेश्वर निवासी सतीघाट कनखल, प्रेम गांधी निवासी नाथ नगर ज्वालापुर रंजिश रखते हैं।