युवक पर फायरिंग के मामले में मुकदमा

रुड़की(आरएनएस)।  युवक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार बीते रविवार को शादी की खरीदारी के लिए बाजार जा रहे 20 वर्षीय गौरव उर्फ तुषार पर बाइक सवार दो युवकों ने फायर झोंक दिया था। गोली पैर में लगने से वह घायल हो गए थे। घायल के चाचा जसवंत सिंह निवासी अमरपुर काजी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहें है। मामलें में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी जा रही है।