
हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर क्षेत्र में कॉस्मेटिक उत्पाद बनाने वाले नामी ब्रांड के नकली उत्पाद बेचने का मामला सामने आया है। कंपनी प्रबंधन की शिकायत पर हरकत में आई स्थानीय पुलिस ने कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी करते हुए नकली उत्पाद बरामद किए हैं। इस संबंध में शुक्रवार को आरोपी दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
नई दिल्ली के लाजपत नगर से यहां पहुंचे कंपनी के प्रतिनिधि लवकुश चंद्र गुप्ता ने कोतवाली ज्वालापुर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी कि उनकी कंपनी के नकली उत्पाद यहां बेचे जा रहे हैं। कंपनी प्रतिनिधि को साथ लेकर एसआई केदार सिंह चौहान ने कटहरा बाजार में बॉम्बे बैंगल्स एंड श्रृंगार पैलेस पर छापा मारा, जहां मैनेजर वसीम मिला। सामने आया कि दुकान में कंपनी के नकली उत्पाद बेचे जा रहे थे। टीम ने दुकान के अंदर से ब्रांड के अलग-अलग उत्पाद बरामद किए। उसके बाद टीम राधिका कॉसमेटिक एंड ज्वेलरी पर पहुंची, जहां मिले मैनेजर शुभम कुमार से जब दुकान पर मिले नकली उत्पाद के संबंध में पूछा गया तो उससे जवाब देते नहीं बना। इसके बाद टीम ने पीठ बाजार में बॉम्बे बैंगल्स ज्वेलरी एंड कास्मेटिक पर छापा मारा, जहां से भी नकली उत्पाद बरामद हुए। दुकान स्वामी असद से पूछताछ की गई तब वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। यहां के बाद टीम ऐकुरेट बैंगल्स पर पहुंची, जहां छापेमारी के दौरान भी कंपनी के नकली उत्पाद बरामद हुए। दुकान स्वामी सलाउद्दीन उत्पाद के बारे में कुछ बता नहीं पाया। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि बरामद उत्पाद कब्जे में ले लिए गए हैं। इस संबंध में दुकादारों के खिलाफ कॉपीराइट ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उत्पाद को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा।





