किसानों ने की त्यूणी तहसील को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग

विकासनगर(आरएनएस)।  तहसील त्यूणी के किसानों ने क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग प्रशासन से उठाई है। किसानों ने तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बीते दिसंबर माह से जून तक पर्याप्त बारिश नहीं होने से बागवानों को बड़ा नुकसान हुआ है। ज्ञापन सौंपने तहसील मुख्यालय पहुंचे किसानों ने कहा कि त्यूणी तहसील क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में बागवानी की जाती है। यहां के लोगों की आय का प्रमुख साधन बागवानी ही है। यहां सेब, पुलम, नाशपाती, आड़ू का उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है। बागवानी के लिए सर्दी और गर्मी के मौसम में पर्याप्त बारिश होनी जरूरी है। खासकर सेब की फसल को चीलिंग ऑवर्स पर्याप्त मिलने चाहिए, लेकिन इस बार सर्दियों में भी पर्याप्त बारिश नहीं हुई। बर्फबारी भी काफी देर से हुई, तब तक फसल बर्बाद हो चुकी थी। जून में भी अभी तक पर्याप्त बारिश नहीं होने से फलों के उत्पादन पर प्रभाव पड़ा है। उत्पादन कम होने के साथ ही फलों का आकार भी छोटा रह गया है। बागवानी सूखने से उन्हें भविष्य की चिंता सताने लगी है। क्षेत्र में पेयजल की भी गंभीर समस्या बनी रहती है। उन्हें हैंडपंपों या दूर दराज के क्षेत्रों से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। किसानों ने क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग प्रशासन से की है। ज्ञापन सौंपने वालों में बारू दत्त, दिनेश राणा, इंद्रराम शर्मा, रमेश चौहान, दिनेश राणा, भागमल, सुरेंद्र शर्मा, यशपाल सिंह, बचन सिंह, ब्रह्मानंद, अमित आदि शामिल रहे।