अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल पाठ्‌यक्रमों का होगा संचालन

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड शासन के आदेश के अनुपालन में सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान, अल्मोड़ा में पैरामेडिकल पाठ्‌यक्रमों बीएमआरआईटी, बीएमएलटी, बीओटीटी की 15-15 सीटों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु निरीक्षण समिति के सदस्यों डॉ हरी शंकर पाण्डे, प्रोफसर एवं विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी विभाग राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, डॉ पंकज वर्मा प्रोफसर सर्जरी विभाग राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी एवं डॉ मोहित टम्टा रेडियोलॉजिस्ट जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा द्वारा गोवर्धन तिवारी राजकीय बेस हॉस्पिटल के रेडियोलॉजी विभाग, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, बायोकैमिस्ट्री विभाग पैथोलॉजी विभाग, सेन्ट्रल लैब, ओटी, आईसीयू तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के विभिन्न विभागों का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण समिति द्वारा पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के संचालन हेतु समस्त मापदण्ड पूर्ण पाए गए। जिस आधार पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 45 सीटों में पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य, डॉ चन्द्र प्रकाश, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार, पीआरओ डॉ अनिल पाण्डे, डॉ ए के सिंह, डॉ अंजली वर्मा, डॉ विक्रम सिंह धपोला एवं महेश भट्ट आदि उपस्थित रहे।