कार को टो करके ले जा रही एक क्रेन गहरी खाई में गिरी, चार लोग घायल

नई टिहरी(आरएनएस)।  ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर तोताघाटी में गुरुवार को कार को टो करके ले जा रही एक क्रेन गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार व क्रेन में सवार चार लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी है। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने घायलों को खाई से निकालकर सीएचसी बागी में भर्ती करवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को एम्स ऋषिकेश रैफर किया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष अनिरुद्ध मैठाणी ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब साढे 6 बजे श्रीनगर से कार को टो करके ऋषिकेश ले जारी क्रेन अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर खाई में जा गिरी। सूचना पर थाना देवप्रयाग और बछेलीखाल चौकी की पुलिस टीम सहित व्यासी से एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। सबसे पहले पहाड़ी पर अटकी कार में फंसे दो लोगों का रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद गहरी खाई में उतर कर टीम ने क्रेन में फंसे घायलों को बाहर निकाला। इसमें एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी थी। पुलिस वाहन व एंबुलेंस सेवा से सभी घायलों को सीएचसी बागी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी घायलों में एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया। बताया कि, घायलों में परमिंदर सिंह पुत्र केशर सिंह, गुरजीत सिंह पुत्र स्व. गुरुवचन सिंह, संजेय सिंह पुत्र प्रीतम सिंह सभी निवासी मोहाली, पंजाब सहित चालक सोनू पुत्र प्रीतम सिंह श्रीकोट श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक कार के श्रीनगर में खराब होने पर उसे मरम्मत के लिए क्रेन से ले जाया जा रहा था।