आईपीएल में सट्टा लगा कर धन दस गुना करने का झांसा देकर छह लाख साठ हजार ठगे
रुद्रपुर(आरएनएस)। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगा कर धन दोगुना करने का झांसा देकर उससे छह लाख साठ हजार छह सौ दो रुपये ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। धंजीत कुमार पुत्र श्रीनिवास सिंह निवासी किशनपुर वार्ड 3 ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती 12 अगस्त को एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल व्हाट्सएप नंबर पर स्वंय को आईपीएल का अधिकारी बता कर क्रिकेट मैच में सट्टा लगा कर धन दस गुना करने का लालच दिया। आरोपी ने भरोसा दिलाया कि पहले धंनीत उनके अकाउंट में पैसे जमा करे। जिसके बाद वह आईडी बना कर धंनीत के प्वांइट एड कर देंगे। उन्हीं प्वांइट से धंनीत अपनी क्रिकेट टीम बना कर दोगुना, चौगुना व दस गुना तक लाभ कमा सकता है। धंनीत ने झांसे में आकर आरोपी के बताए खाते में बीती 12 अगस्त से 17 मई तक कुल 660602 रुपये जमा कर दिए। शुरू में आरोपी ने धंनीत की आईडी बना कर कुछ पैसे भी वापस किए। लेकिन कुछ समय बाद सही क्रिकेट टीम सलेक्ट करने पर भी धंनीत को रकम नहीं मिली। धंनीत के शिकायत करने पर आरोपी टालमटोम करने लगा। कुछ समय बाद आरोपी ने धंनीत का नंबर ब्लाक कर दिया। जिसके बाद धंनीत को अपने ठगे जाने का अहसास हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।