सील मकान में रहता हुआ मिला परिवार, विरोध करने पर दी धमकी

हरिद्वार(आरएनएस)।  सिडकुल पुलिस को दी गई शिकायत में एक हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के कानूनी प्रतिनिधि बिभास कुमार राय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी ने भावेश कुमार निवासी कमल विहार कॉलोनी गांव सलेमपुर महदूद में उनकी फाइनेंस कंपनी में अपनी संपत्ति पर लोन लिया था। लोन न अदा कर पाने के चलते मजिस्ट्रेट के आदेश पर 16 नवंबर 2023 को कंपनी ने स्थानीय प्रशासन के साथ कब्जा लेते हुए सील कर दिया था। आरोप है कि 28 मई को जब संपत्ति का निरीक्षण करने पहुंचे तब भावेश कुमार अपने सील तोड़कर अपने परिवार और किरायेदारों के साथ रहता हुआ मिला।

शेयर करें..