नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर सफाई व्यवस्था को सुचारु करने की मांग
हरिद्वार(आरएनएस)। शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था, नालों की सफाई में देरी तथा वार्डों में कीटनाशक दवाओं छिड़काव न होने से आक्रोषित भाजपा निवर्तमान पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त वरुण चौधरी को ज्ञापन सौंप कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की।नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा नेता सुनील अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम द्वारा वार्ड नंबर एक से छह तक कूड़े के लिए डोर टू डोर कलेक्शन व कूड़ा निस्तारण का कार्य कंपनी को दिया गया है। विगत एक माह से कंपनी द्वारा न तो गली-मोहल्लों से डोर टू डोर कूड़ा का कलेक्शन नियमित रूप से किया जा रहा है न ही सड़कों पर पड़े कूड़े को हटाया जा रहा है। भाजपा नेता राजेश शर्मा व सचिन बेनीवाल ने कहा कि आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत समूचे हरिद्वार में जलभराव की समस्या के निदान के लिए सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई होना आवश्यक है। भाजपा नेता विनित जौली व विदित शर्मा ने कहा कि डेंगू-मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों पर रोकथाम के लिए सभी वार्डों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व फॉगिंग होना भी जरूरी है। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रशांत सैनी, सचिन अग्रवाल विचार रखे। नगर आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही बड़े नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ कराया जा रहा है तथा सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम संसाधन बढ़ाने की व्यवस्था कर रहा है।