दूध के रुपये मांगने गए कारोबारी पर फावड़े से हमला किया

हरिद्वार(आरएनएस)। दूध के 40 हजार रुपये मांगने पहुंचे एक कारोबारी पर शुक्रवार को फावड़े से हमला कर दिया गया। ज्वालापुर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के मोहल्ला कस्साबान निवासी मतलूब ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह डेयरी का काम करता है। अपने कारोबार के चलते उसकी मुलाकात लियाकत निवासी कलियर, मंगता और शहजाद निवासीगण एक्कड़ खुर्द हरिद्वार से हुई थी। बताया कि बीते दिनों वह लियाकत की डेयरी लालपुर मन्दिर के सामने ज्वालापुर में अपने 40 हजार रुपये मांगने गया था। जहां मंगता और शहजाद भी पहले से ही मौजूद थे। पैसे मांगने पर आरोपियों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। मारपीट करते हुए फावड़े से उसकी कमर पर वार कर दिया, जिससे उसे गम्भीर चोटें आयी हैं। उसने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।