ऋषिकेश-कर्णप्रयाग के बीच दिसंबर 2026 में होगी रेल सेवा शुरू

ऋषिकेश(आरएनएस)। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सोभन चौधरी ने कहा है कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन पर दिसंबर 2026 में रेल सेवा शुरू हो जाएगी। शनिवार को मसूरी स्थित ओकग्रोव स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभी सड़क मार्ग से यह दूरी करीब 180 किमी है और इसे तय करने में चार घंटे लगते हैं, जबकि रेललाइन से 125 किमी की दूरी होगी और इससे सफर में दो घंटे लगेंगे। उन्होंने कहा कि हिमालयी क्षेत्र होने पर काम करना कठिन होता है, यहां गुणवत्ता के साथ तेजी से काम हो रहा है। बाकी प्रोजेक्ट में टीवीएम मशीन से काम किया जाता है, जो अटक जा रही हैं, लेकिन रेलवे नई तकनीक से काम कर रही है, जिससे यह काम सफलतापूर्वक हो रहा है। उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत देहरादून रेलवे स्टेशन पर काम शुरू कर दिया गया है। मसूरी में एजेंसी बंद होने को लेकर उन्होंने कहा कि अब लोग इंटरनेट पर घर बैठे टिकट बुक कर रहे हैं, इसलिए धीरे-धीरे इस तरह के काउंटर बंद किए जा रहे हैं। ओकग्रोव स्कूल को लेकर उन्होंने कहा कि यहां छात्रों को नई तकनीक से शिक्षा दी जा रही है और ढांचागत विकास किया जा रहा है।