28/05/2024
सांकरी क्यारकोटी ट्रेक पर हार्ट अटैक से एक ट्रेकर की मौत

उत्तरकाशी(आरएनएस)। ट्रेक पर ट्रेकिंग करने गए पश्चिम बंगाल के 13 सदस्य दल में एक ट्रेकर्स की सोमवार को ह्दय गति रूकने से मौत हो गई। दल के अन्य सदस्यों ने हर्षिल पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी। जिसके बाद एसडीआरएफ व पुलिस की टीम राहत बचाव में जुट गई है।थानाध्यक्ष हर्षिल उमेश नेगी ने बताया कि गत 20 मई को पश्चिम बंगाल का एक दल सांकरी से क्यारकोटी-हर्षिल ट्रेक पर ट्रेकिंग के लिए निकला था। दल सोमवार को धुमाधार कंडी बेस कैंप पहुंचा । जहां सोमवार को दल में शामिल देवव्रत निवासी पश्चिम बंगाल की ह्दय गति रूकने से मौत हो गई।