
रुद्रपुर(आरएनएस)। सोमवार को रुद्रपुर के ओमेक्स रिवेरा सोसायटी में देश के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई। लोकतंत्र सेनानी संघ ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान वीर सावरकर के देश की आजादी के लिए दिए गए योगदान को याद कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र गोस्वामी ने किया। इसमें वक्ताओं ने उनकी कुर्बानी के जज्बे को सलाम किया। लोकतंत्र सेनानी एडवोकेट सुभाषचन्द्र छाबड़ा ने कहा कि योद्धा वीर सावरकर की कुर्बानी 19वीं और 20वीं शताब्दी के इतिहास का एक स्वर्णिम पन्ना है। जिला बार एसोसिएशन ऊधमसिंह नगर के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेड आरपी सिंह ने कहा के वीर सावरकर के संघर्ष की कहानियां आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेंगी। वहीं एडवोकेट नागेश त्रिपाठी ने कहा कि वीर सावरकर भारतीय इतिहास की अनूठी धरोहर हैं। कार्यक्रम में डॉ. दिलीप राडिया अशोक भसीन, व्यापार मंडल के सरपरस्त जगदीश छाबड़ा, डालचंद चहल, राकेश सक्सेना, मनीष चंद पांडेय, हरीश एलाबादी, प्रवेश साहनी, ओमैक्स सोसायटी के महासचिव अभिनव छाबड़ा, नरेंद्र नरूला, एडवोकेट संजय अरोड़ा, राजेश छिब्बर, एडवोकेट सुरेंद्र गिरधर, अशोक मिड्ढा, इन्द्रसेन खेड़ा, एसएस. गर्ग, रमेश चन्द्र सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।
