महिलाओं को धूपबत्ती और अगरबत्ती बनाने की विधि बताई

ऋषिकेश(आरएनएस)।  पंजाब नेशनल बैंक ने हरिपुर कला में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए धूपबत्ती और अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जा रहा है। शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी शंकरपुर देहरादून की ओर से ब्लॉक डोईवाला के ग्राम हरिपुर कला में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ समाजसेवी तुलसी मेहरा, सीमा कोठारी, बैंक के जहांगीर आलम ने संयुक्त रूप से किया। जहांगीर आलम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 10 दिवसीय धूपबत्ती अगरबत्ती बनाने का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है। जिससे महिलाएं हाथ का हुनर सीख कर अपने परिवार का अच्छे से भरण पोषण कर सके। इस दौरान मास्टर ट्रेनर पवित्रा सैनी ने महिलाओं को धूप बत्ती अगरबत्ती, गोबर के दीए, मूर्ति आदि बनाने के प्रशिक्षण की जानकारी दी। मौके पर नवीन नेगी, रवि, रीना आदि उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!