
पौड़ी(आरएनएस)। देर रात करीब डेढ़ बजे के बीच एक अज्ञात वाहन चालक ने शहर के पौड़ी- श्रीनगर हाईवे पर एक के बाद एक लगातार पांच बिजली के खंबों को उखाड़ डाला। इससे बिजली के खंबों से तारें सड़क पर झूलने लगी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डीएम को दी। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने ऊर्जा निगम को तत्काल लाइन शटडाउन करने को कहा। ऊर्जा निगम के एसडीओ गोविंद सिंह रावत ने बताया कि टीम को मौके पर भेजा गया है। खंबों को बदलने का काम जारी है। साथ ही लाइनें दुरुस्त की जा रही हैं। कोतवाल एनके भट्ट ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जाएगा। वाहन चालक के खिलाफ सरकारी संपत्ति तोड़ने पर कार्रवाई की जाएगी।