विदेश भेजने के नाम पर सवा लाख की ठगी

रुद्रपुर(आरएनएस)। दियूरी निवासी एक युवक ने पुलिस को तहरीर सौंपकर दिल्ली के एक व्यक्ति पर विदेश भेजने के नाम पर सवा लाख की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक ने 12 अप्रैल को पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है, लेकिन पुलिस ने एक माह से अधिक समय बीतने के बावजूद कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है।पुलिस को सौंपी तहरीर में रविंद्र सिंह जरमाल ने बताया कि उसे दिल्ली में विदेश भेजने की एजेंसी चलाने वाले एक व्यक्ति ने कतर में काम दिलाने का वादा किया था। उसने विदेश भेजने के लिए एक लाख 40 हजार और मेडिकल बनवाने के पांच हजार पहले देने की बात कही। उसने अलग-अलग समय पर आरोपी को एक लाख 45 हजार रुपये जमा कर दिए। यह सारी रकम उसने ऑनलाइन जमा की थी। रुपये जमा करने के बाद उसने अपने विदेश जाने के बारे में पता किया तो उसे आज और कल की बात कह टरकाया जाने लगा। जब उसने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने केवल दस हजार रुपये वापस किए। रविंद्र सिंह ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने एक माह से अधिक का समय बीतने के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया है।