22/05/2024
पीएनबी बैंक का कर्मचारी बताकर 40 हजार की ठगी
हरिद्वार(आरएनएस)। केडिट कार्ड की केवाईसी के नाम पर व्हाट्एसप पर भेजे गए लिंक से साइबर ठग ने रानीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यक्ति के साथ 40 हजार 800 रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने अपने आप को पीएनबी का कर्मचारी बताया था। साइबर क्राइम सेल की जांच के बाद बुधवार को रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।अशोक वाटिका सलेमपुर महदूद निवासी जितेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 मार्च की शाम को छह बजे उसके मोबाइल फोन पर एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा, वह पीएनबी बैंक से बात कर रहा है। झांसा दिया कि क्रेडिट कार्ड का केवाईसी करा लें। ये कहते हुए उसने व्हाटसएप पर एक लिंक भेज दिया। उसे क्लिक करने के लिए कहा।