मतदाता का नाम ब्लैक मोंक, पति का नाम ब्लैंडर प्राइड

हरिद्वार(आरएनएस)।  नगर निगम की मतदाता सूची में गुरुवार को अजीब तरह की गलती का मामला उठा। ताजा मतदाता सूची में एक मतदाता का नाम ब्लैक मोंक और उसके पति का नाम ब्लैंडर प्राइड अंग्रेजी शराब दर्ज किया गया है। यह सूची अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच के बाद प्रकाशित हुई है। तहसीलदार प्रियंका ने टाउन हॉल में मतदाता सूची में संशोधन को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान कनखल के आचार्यान वार्ड की निवर्तमान पार्षद एकता गुप्ता के पति मयंक गुप्ता ने बताया कि उनके वार्ड की मतदाता सूची में वोटर के नाम की जगह और पिता के नाम की जगह शराब का नाम लिखा है। यह सुनकर बैठक में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे। बैठक में मयंक गुप्ता ने बताया कि उनके वार्ड की मतदाता सूची में क्रम संख्या 1055 पर मतदाता के नाम के स्थान पर ब्लैक मोंक (शराब का नाम) और मतदाता के पिता या पति के नाम के स्थान पर ब्लैंडर प्राइड (शराब का नाम) अंकित किया गया है। इतना ही नहीं शराब का लिंग भी महिला माना गया है।