
रुड़की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पेरोव्स्काइट स्टार्ट-अप ने सोलर विंडो टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने के लिए आईओसीएल स्टार्ट-अप चैलेंज ग्रांट जीता है।
पेरोव्स्काइट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड भारत का अग्रणी स्टार्ट-अप जो स्वदेशी पेरोव्स्काइट सौर सेल निर्माण में विशेषज्ञता रखता है। आईआईटी के प्रतिष्ठित टाइड्स बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर के अंतर्गत आता है। पेरोव्स्काइट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक और आईआईटी के भौतिकी विभाग के संकाय प्रोफेसर सौमित्र सतपथी ने कहा कि प्रस्तावित नवाचार का उद्देश्य उपकरणों की पारदर्शिता बनाए रखते हुए सौर सेल दक्षता को अधिकतम करना है। आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर केके पंत ने कहा कि एकीकरण हमारे नेट-शून्य लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक आशाजनक मार्ग का प्रतिनिधित्व करता है, जो हमें एक स्थायी भविष्य की ओर प्रेरित करने के लिए नवीन प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाता है। उन्होंने कहा कि आईआईटी रुड़की इंजीनियरिंग, विज्ञान, प्रबंधन, वास्तुकला एवं नियोजन, मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान में उच्च शिक्षा प्रदान करने वाला राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है। 1847 में अपनी स्थापना के बाद से संस्थान ने देश को तकनीकी मानव संसाधन और जानकारी प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
