दुकान खाली करने को लेकर हुए विवाद में दी हत्या की धमकी

देहरादून(आरएनएस)। दंपति ने दुकान को लेकर विवाद के चलते मकान मालिक पर फोन से हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया है। शिवालिक नगर निवासी प्रवीण यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी श्यामली ने एक दुकान किराए पर ली है। बताया कि उनका मकान मालिक कौशल्या देवी से विवाद चल रहा है। आरोप है कि कौशल्या देवी के अपने परिचित से फोन करवा कर उसके साथ गाली गलौज कर दुकान खाली न करने पर हत्या की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।