02/05/2024
वीडियो कॉल पर तीन बार तलाक बोलकर दिया तलाक

हरिद्वार(आरएनएस)। तीन बार तलाक बोलकर महिला को तलाक देकर घर से निकालने के मामले में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में शबनम पुत्री स्वर्गीय जमशेद निवासी मोहल्ला हज्जाबान ने बताया कि उसका निकाह 14 दिसंबर 2022 को मोहम्मद वसीम निवासी मोहल्ला लद्दावाला निकट बिलाल मस्जिद जिला मुजफ्फरनगर के साथ हुआ था। परिजन ने दहेज में जेवरात नगदी दी थी। आरोप है कि निकाह के बाद से ही पति वसीम, सास शादमानी उर्फ कल्लो, ससुर इसराईल, ननद सलमा उर्फ सीमा और शाहीन ने दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया था।