
चमोली(आरएनएस)। आदिबदरी मंदिर में भगवान आदिबदरी नाथ को प्रतिवर्ष नये अनाज का भोग लगाने में मौके पर लगने वाला नौठा कौथिग मेला इस बार 11 मई से शुरू होगा। मंदिर समिति अध्यक्ष जगदीश प्रसाद बहुगुणा ने बताया कि मेले के अंतिम दिन 13 मई को लाठी डंडों का प्रतिकात्मक युद्ध यानि नौठा कौथिग होगा। बता दें के आदिबदरी मंदिर में प्रतिवर्ष नये अनाज का भोग भगवान को चढ़ाये जाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। प्राचीन काल में मंदिर में नये अनाज का भोग चढ़ाने के लिए क्षेत्रीय ग्रामीणों में लाठी डंडे से युद्ध होता था जो गांव इस युद्ध में विजयी होता था वही पहले मंदिर में नये अनाज का भोग चढ़ाता था। वह परंपरा आज भी चली आ रही है। अब ग्रामीण मात्र प्रतिकात्मक रूप से लाठी डंडा चलाते हैं। इस प्रतिकात्मक युद्ध को देखने के लिए दूर-दूर से लोगों की भीड़ उमड़ती है तथा मंदिर परिसर में मेला लगता है।