जिलाधिकारी की देखरेख में हुई गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी विनीत तोमर की देखरेख में गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग (कटाई) का कार्य तहसील अल्मोड़ा के ग्राम महतगांव में किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न फसलों का क्रॉप कटिंग का प्रयोग राजस्व विभाग, कृषि संख्यिकी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है। इन क्रॉप कटिंग प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के ऑकड़ों का प्रयोग उत्पादन का अनुमान लगाने, उत्पादकता की गणना करने एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत बीमा दावों का भुगतान किये जाने में होता है। इन आंकड़ों से कृषकों के लिये नीतियों एवं योजनाओं के निर्माण में सरकार व अन्य संम्बन्धित संगठनों को सहायता मिलती है। क्राप कटिंग प्रयोग के अन्तर्गत चयनित खेतों में 5X6=30 वर्ग मीटर का प्रयोगात्मक 02 प्लाट बनाए गए। इस प्लाटों में गेहूॅ के पौधों को काटकर मढाई उपरान्त अनाज प्राप्त किया गया जो क्रमशः प्रथम प्लाट में 10 किग्रा एवं द्वितीय प्लाट में 11 किग्रा गेहूँ तोला गया। इन दोनों प्रयोग डीजीसीईएस एप पर सफलता पूर्वक अपलोड किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों की हौसला अफजाई करते हुए उनके द्वारा उत्पादित किए जा रही फसलों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान किसानों ने जंगली जानवरों व पेयजल समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण हेतु आश्वासन दिया। इस अवसर पर सख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार, ग्राम प्रधान नरेन्द्र कुमार आर्या सहित राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।