मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के चलते ग्रामीणों ने फॉगिंग की मांग उठाई

हरिद्वार(आरएनएस)। धनपुरा, पदार्था, फेरुपुर आदि गांवों में गंदगी के चलते मच्छरों का प्रकोप बना हुआ है। गंदगी के चलते कई लोग बुखार से पीड़ित चल रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से फॉगिंग कराने की मांग की है। नसरत अली, मुस्तकीम अहमद, नूर अली, शहनवाज, जब्बार, रिजवान, सादिक, राकेश कुमार, सोनू प्रजापति का कहना है कि नालियों में गंदा पानी भरे रहने से लगातार मच्छर पनप रहे हैं। बताया कि सभी पंचायतों में फॉगिंग मशीनें उपलब्ध हैं। वह कई बार फॉगिंग कराने की मांग कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इलियाश, जब्बार मालिक, नूर आलिया, सुमित कुमार, सोहन कुमार, मुस्तकीम अहमद, शेरअली, कलावा, जाकिर हसन, सलीम अहमद, सुशील कुमार, सिभू सोकत अली, प्रदीप कुमार, बिलाल, रिजवान अली, पुरुषोत्तम, सुनील कुमार, सरजीत ने जल्द फॉगिंग कराने की मांग की है। लोगों ने इसकी शिकायत डीएम से की है। प्रधान प्रतिनिधि तस्लीम अहमद ने बताया पंचायत में फॉगिंग मशीन उपलब्ध है। जल्द फॉगिंग कराने का कार्य किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!